इन्दू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के नूतन परिसर का नोनहर में हुआ भूमि-पूजन व शिलान्यास

चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर में स्थित इन्दू तपेश्वर सिह महिला कालेज बिक्रमगंज के नूतन परिसर का पूर्व विधान पार्षद सह महाविथासन के सचिव डॉ० अजय कुमार सिंह ने भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। आचार्य मारुतिनन्दन तिवारी के द्वारा विधिवत विधि विधान से पूजन करया गया। भूमि पूजन सारोह में डॉक्टर विनोद कुमार सिह प्रधानाचार्य डिग्री, खण्ड, उपप्राचार्य डाक्टर सुरेश्वर सिंह, प्रोफेसर रामाकांत सिंह, प्रोफेसर शशिरंजन कुमार प्राचार्य इंटर खंड, सत्यदेव सिंह, मनोज सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह , सोनु कुमार, असगर आलम, राजेन्द्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, राकेश सिंह, महाविद्यालय सभी शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि नूतन परिसर में भवन के निर्माण से महाविद्यालय में भवन की कमी पूरी हो जाएगी। महाविद्यालय में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सभी विषयों में इंटर से स्नाकोत्तर तक की पढाई के साथ साथ बीबीए, नर्सिंग, लाइब्रेरी साइंस, बीएड, डीएलएड की पढ़ाई भी होगी।