” हार के डर से घबरा गए हैं प्रधानमंत्री – कॉंग्रेस “

मनोज कुमार,

प्रधानमंत्री के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद संपूर्ण देशवासियों के बीच यह आम चर्चा होने लगी है कि आखिर अपने प्रिय सबसे करीबी मित्रों गौतम अडानी एवं मुकेश अंबानी के बारे में ऐसा ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ,पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, प्रद्युम्न दुबे ,कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की करारी हार के डर से घबराए प्रधानमंत्री अब यह कहने लगे कि राहुल गांधी विगत कुछ दिनों से अडानी-अम्बानी का नाम नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें ईन दोनों ने टेंपो में भर कर रुपया दे रहे हैं, जिस पर पलटवार करते हुए देश के आमजनों की आवाज, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे , प्रियंका गांधी, सहित सभी राष्ट्रीय नेताओं ने के सार्वजानिक रूप से कहा कि राहुल गांधी वर्षो से आज तक हमेशा हम दो, हमारे दो की मोदी सरकार की बातें करते आ रहे हैं, तथा नित्य दिन वे अडानी- अम्बानी का नाम लेते हैं, जिसका गवाह देश की 140 करोड़ जनता हैं।
दुसरी ओर राहुल गांधी सहित कॉंग्रेस के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री से अविलंब टेंपो से भरे रुपये जो अडानी-अम्बानी के द्वारा दिए गए हैं, उसकी अविलंब ईडी, सी बी आई से जांच कराने की मांग की है।
नेताओं ने कहा कि अभी देश में तीन चरणों में 283 लोकसभा सीटों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है, जिसमें भाजपा गठबंधन की करारी हार को देखते हुए प्रधानमंत्री बौखला कर अपने सबसे करीबी मित्रों पर भी हमलावर हो गए हैं।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पिछ्ले दस साल से देश की सार्वजानिक संपत्तियों, नवरतन कंपनियों का निजीकरण कर कौड़ी के भाव में अडानी-अम्बानी को देने का काम किया है ।