35 काराकाट के व्यय प्रेक्षक विनय जोशी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में किया गया बैठक

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- 35 काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सफल आयोजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देश को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से 35 काराकाट के व्यय प्रेक्षक विनय जोशी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष औरंगाबाद में एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक में इस संसदीय क्षेत्र के गोह ,ओबरा और नबीनगर विधनसभा क्षेत्रों में चुनाव के सफल आयोजन एवं पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. उक्त बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया. व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन में की जाने वाली व्यय से संबंधित दिशा- निर्देश एवं जानकारी प्रदान की गई. बैठक को संबोधित करते हुए व्यय प्रेक्षक ने बिंदूवार व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं चुनाव आयोग का दिशा -निर्देश प्रेषित कर प्रकाश डाला . व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्रतिनियुक्त एस एस टी एवं एफ एस को अपना कार्य भारत निर्वाचन आयोग के कंपोडियम के आलोक में करने हेतु निर्देश दिया .बैठक में उपस्थित ए ई ओ और अकाउंटिंग टीम को भी नियमावली से अवगत कराते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित कार्य करने का निर्देश दिया गया. वी एस टी टीम को सम्बन्धित कोषांग से सभा जुलूस संबंधी पत्र निर्गत होने के उपरांत नियमानुसार वीडियोग्राफी के माध्यम से कभर करने का निर्देश दिया गया .वाहन जांच के क्रम में सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने का भी निर्देश दिया गया.इसके अंतर्गत बताया गया कि संबंधित पदाधिकारी संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए नियमावली के आलोक में वाहन जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेंगे.इस बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, गुंजन कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त, संतोष कुमार राज्य कर आयुक्त, अनामिका कुमारी राज्य कर सहायक आयुक्त, अंचल अधिकारी नबीनगर निकहट प्रवीण ,प्रतिनियुक्ति सभी ए ई ओ, ए टी, वी एस टी, एफ ए स के अतिरिक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारून आशा कुमारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नबीनगर शमीमा परवीन ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोह ओनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका औरंगाबाद सदर निवेदिता पांडे ,लायची कुमारी मीनाक्षी कुमारी, पीकेश कुमार, डॉ निरंजय कुमार ,गांधीजी, चंदन कुमार, मो तबरेजआलम एवं सभी लेखा दल के सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित थे .