मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन सजग, सिटी व गीत गाकर मतदाताओं को किया जा रहा उत्साहित

दिवाकर तिवारी ।

मतदान केंद्रों पर घड़े में ठंडे पानी के साथ ओआरएस भी रखा जाएगा, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर

सासाराम। आगामी 1 जून को जिले में होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को डीडीसी विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कोषागों के वरीय व नोडल पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की गई। इस दौरान मतदान की तैयारीयों एवं पोलिंग बूथ पर मतदान करने वाले लोगों को अपने मत को बूथ पर आकर देने में कोई कठिनाई न हो, इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड, पंचायत, मोहल्लो एवं गांवो में स्वीप व 10 का दम कार्यक्रम के लिए जगह-जगह स्कूल, मोहल्ले एवं पंचायत में एक टीम का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत कुछ महिलाएं घर-घर सीटी बजाकर व गीत गाकर वोट देने के लिए लोगों को उत्साहित करेंगी। उन्हें बताया जाएगा कि हम भारत के नागरिक हैं, वोट देना हमारा अधिकार है और अपने अधिकार से वंचित न रहे।

वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अंचल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को डीडीसी द्वारा निर्देशित किया गया कि भीड़ भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल, दुकान, सामुदायिक भवन, चौक चौराहा एवं घरों के दीवारों पर स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक करें। सभी मतदान केंद्रों पर तीन लाइन बनाए जाएंगे। पहली लाइन पुरुषों के लिए, दूसरी लाइन महिलाओं के लिए एवं तीसरी लाइन वृद्ध माता, गर्भवती महिला, बीमारी से ग्रसित लोग व दिव्यांगों के लिए रहेगा। सभी मतदान केंद्र पर एक स्थाई रैंप, पेयजल, टेबल, कुर्सी, बेंच आदि के साथ प्रयाप्त प्रकाश की व्यवस्था भी रहेगी। मतदाताओं के मार्गदर्शन हेतु उचित संकेत, पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, छाया के लिए टेंट तथा मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रतीक्षालय व शिशु के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इस बार गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर तीन मिट्टी के घड़ों की व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी के लिए ठंडा पानी एवं ओआरएस का घोल रखा जाएगा। मतदाता अपने निजी वाहन या भाडे की गाड़ी से बूथ पर आ सकेंगे और इस बार दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी दिव्यांग जन को वोट देने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।