नगर पंचायत से पारित नक्शा के विरुद्ध भवन निर्माण कार्य पर लगी रोक

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के संगत के समीप सीताराम पान दुकान के सामने स्व० सेठ प्रसाद के पुत्र सुधीर कुमार द्वारा नगर पंचायत के द्वारा पारित नक्शा के विरुद्ध निर्माण कार्य किये जाने पर रोक लगाओ नोटिस निर्गत किया गया है।बावजूद सुधीर कुमार के द्वारा भवन निर्माण कार्य जारी है एवं नगरवासियों के विरोध पर पैसों का धौंस दिखाकर रास्ते का अतिक्रमण जारी है।नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश ने बताया कि सुधीर कुमार द्वारा नक्शे के विरुद्ध जाकर भवन निर्माण के दौरान रैयती भूमि के अलावे सार्वजनिक रास्ते का अतिक्रमण किया जा रहा है।जिनको कार्य बन्द करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है एवं नक्शा के साथ केवाला के अनुसार जमीन की पैमाइश करने के बाद निर्माण कार्य करने को निर्देशित किया गया।

क्या है मामला –

संगत के समीप पूर्व एसबीआई बैंक कर्मी सुधीर कुमार द्वारा अपनी पुराने भवन को तोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा नक्शा भी निर्गत किया गया।किन्तु वे नक्शे के विरुद्ध जाकर 21.5 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते में 7.5 फीट रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया।अतिक्रमण के बाद सार्वजनिक रास्ता मात्र 14 फीट ही बच रहा है।जिसपर भी निर्माणाधीन भवन की सीढ़ी देने की बात कही जा रही है।सुधीर कुमार द्वारा अतिक्रमण किये जाने के विरुद्ध महसई मोहल्ला के मो शरीफ,नंदकिशोर यादव,राजेन्द्र प्रसाद,अब्दुल हमीद समेत दर्जनों नगरवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण की सूचना दी गई।जिसके बाद एक्शन में आई नगर पंचायत प्रशासन ने कार्य पर रोक लगाओ नोटिस जारी किया।साथ ही थानाध्यक्ष,अंचलाधिकारी एवं भूमि उपसमाहर्ता रजौली को नोटिस की प्रति भेजा गया है।

क्या कहते हैं नगर पंचायत पदाधिकारी-

इस बाबत पर नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश ने कहा कि जारी नोटिस के बाद केवाला आदि जरूरी कागजातों के साथ सुधीर कुमार कार्यालय पैमाइश हेतु नहीं आते हैं,तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।