हज यात्रियों के अच्छी व यवयस्था जिलाधिकारी द्वारा किया गया,इस वर्ष भी उससे अधिक अच्छी व वय्वस्था रहेगी – मुख्य सचिव

धीरज ।

गया।मुख्य सचिव, बिहार श्री ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हज यात्रा 2024 के सफल आयोजन के उद्देश्य से आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के सभाकक्ष में हज भवन पटना के पदाधिकारियों, सचिव अल्पसंख्यक विभाग, निदेशक अल्पसंख्यक विभाग, आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, ज़िला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला स्तरीय विभिन्न वरीय पदाधिकारी गण, हज कमेटी गया के सम्मानित सदस्य गण के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में बताया गया कि हज यात्रा शुरुआत दिनांक 26 मई से 01 जून 2024 तक संभावित है, जिसमे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के लगभग 1083 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे। जिसमें लगभग सभी औसतम 60 से 70 वर्ष आयुवर्ग के हैं। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पर्याप्त रजाकार रहेंगे जो हज यात्रियों को सुविधा पहुंचाने में कार्य करेंगे।इस बैठक में जिलाधिकारी ने हज यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से हज यात्रा 2024 हेतु फ्लाइट की विवरणी, समय सारणी, आवासन की व्यवस्था, नामाजगाह की व्यवस्था, वजू खाना की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सीय शिविर, नियंत्रण कक्ष एवं में आई हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, फ्लैक्स एवं बैनर की व्यवस्था के संबंध में बिंदुवार मुख्य सचिव बिहार को अवगत कराया है। हज यात्रा 26 मई से प्रारंभ होकर 01 जून तक निर्धारित है। फ्लाइट का प्रस्थान का समय सुबह 05:30 बजे निर्धारित है। प्रत्येक फ्लाइट में लगभग 144 हज यात्री प्रस्थान करेंगे। हीट वेब के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक प्रशिक्षण सभी हज यात्रियों को दिया जाएगा। हज यात्रियों को मेंजाइटिस, इन्फ्लूएंजा सहित अन्य आवश्यक टीकाकरण करवाया जाता है। जिससे हज में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई तबीयत खराब नहीं हो सके।

विदित होगी हज में जाने वाले सभी तीर्थयात्री औसतम 60 वर्ष के ऊपर होते हैं। हज यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की ओर से वाटरप्रूफ जर्मन पंडाल का निर्माण आवासन के लिए किया जाएगा। कुल मिलाकर 260 बेड लगाने की पूरी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ-साथ बेडशीट गद्दा तकिया पंखा कूलर कुर्सी टेबल इत्यादि की भी मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। टेंट पंडाल में पर्याप्त मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स की व्यवस्था रहेगी। हवाई अड्डा परिसर में ही निर्मित पंडाल में महिलाओं के लिए तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग नमाजगाह की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि चुकी मई महीना एवं जून महीना में गर्मी अपने चरम सीमा पर रहती है हीटवेव को ध्यान में रखकर पूरी पर्याप्त संख्या में कलर एवं पंखा की व्यवस्था रखें गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें इसके अलावा निर्देश दिया गया कि वैसे कोई हज यात्री जो एयरपोर्ट पर अवसान करने में इच्छुक नहीं है उन संबंधित हज यात्री के लिए एयरपोर्ट अपने स्तर से एक निजी होटल को भी चिन्हित रखें ताकि उसे प्रयोग में लाया जा सके। मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष हज यात्रा को लेकर जिला पदाधिकारी के स्तर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसकी सराहना हर जगह देखी गई थी इस वर्ष भी उसी अनुरूप व्यवस्था कराया जाए। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में ही एक कम्युनिटी हॉल निर्मित है जिसमें एयर कंडीशन एवं पंखा पर्याप्त लगा हुआ है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 60 वर्ष के ऊपर वाले हज यात्रियों को कम्युनिटी हॉल में ठहरने की व्यवस्था करें तथा 60 वर्ष के नीचे आयु वर्ग वाले हज यात्रियों को जर्मन टेंट पंडाल में ठहराने की व्यवस्था रखें। वजुखाना में 38 नल लगाने की व्यवस्था की गई है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए वजुखाना के ऊपर में शेड का भी निर्माण किया गया है। हवाई अड्डा की ओर से हज यात्रियों के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था किया गया है साथ ही पीएचडी द्वारा 3 वाटर एटीएम, तीन आ०रो० मशीन, पर्याप्त वाटर कूलर की व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही दो पानी टैंकर का भी व्यवस्था रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए हज यात्रियों को हर हाल में ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी।