टिकारी हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में निकला गया भव्य शोभा यात्रा एवं अखाड़ा झांकी- श्रीमती सिंधु जैन .

विश्वनाथ आनंद,

-महिलाओं ने मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी का दिखाया जलवा.
-ढोल- नगाड़े, विंजो के साथ निकला गया शोभा यात्रा.
टेकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी में हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा एवं अखाड़ा झांकी निकला गया . इस दौरान महिलाओं ने मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी का जलवा बिखरे. ऐसे तो शोभा यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों ने ढोल नगाड़े एवं विंजो के साथ आनंद उठाते देखे गए. यह कार्यक्रम दुर्गा स्थान एकल विद्यालय सिलाई सेंटर एवं थाना के समीप से प्रारंभ हुआ जो पूरे शहर में भ्रमण किया. कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई. वही कार्यक्रम में युवा, महिला, पुरुष, एवं वृद्ध लोगों को भी देखा गया. भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सह नगर पंचायत टेकारी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में प्राचीन काल से होते रहा है. इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति कार्यक्रम भव्य तरीके से किया गया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में सनातन धर्म व हिंदू समाज के लोग मुख्य रूप से शामिल रहे. वहीं टिकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता शिववल्लभ मिश्रा, एवं शशि प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यक्रम के दौरान महिलाएं एवं पुरुष उत्साह पूर्वक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कटिबंध रहते हैं. वही शामिल लोग केसरिया रंग के कपड़ों में सजे रहते हैं.