हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्रातः काल से ही मठ मंदिरों में जाकर किया कलयुग के देवता हनुमान जी का पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- मगध प्रक्षेत्र के मठ, मंदिरों में भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के भक्तों श्रद्धालुओं ने मंत्र उच्चारण के साथ प्रातः काल से ही हर्षोल्लास के साथ कलयुग के देवता व शिव जी के अंशावतार भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया. बताया जाता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दिन मंगलवार को श्री राम भक्त अंजनी पुत्र हनुमान जी प्रकट हुए थे . उसी दिन से भगवान श्री राम व हनुमान भक्तों ने हनुमान जी का जन्मोत्सव मानते हैं.

बताते चलें कि हिंदू धर्म में राम भक्त व बजरंगबली को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है . यानी वे कलयुग में भी जीवित हैं. उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है. साथ ही मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी के सच्चे मन से पूजा, अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं .वहीं दूसरी तरफ त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा के दिन ही शिव जी के अंशावतार के रूप में केसरी व अंजनी जी के यहां जन्म लिए थे .भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है.