स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की 167 वीं विजयोत्सव मनाई गई

मनोज कुमार ।
गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, अन्याय विरोधी ,80 वर्ष की आयु अँग्रेजी हुकूमत की चूल हिला देने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की 167 वी विजयोत्सव मनाई गई।विजयोत्सव को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, राहुल चंद्र वंशी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि 1857 में अंग्रेजो को भारत से भगाने के लिए सभी देशवासि एकजुट होकर जब देश में पहली सिपाही विद्रोह का नेतृत्व बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपने सेनापति मैं कु सिंह एवं भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किए थे।

आज ना ही तो बाबू वीर कुंवर सिंह की ना तो जयंती है, ना ही पुण्यतिथि बल्कि आज ही के दिन उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की चैलेंज स्वीकार कर उसे पराजित कर शाहाबाद की धरती पर स्वतंत्रता आन्दोलन का आगाज किया था जिसे आज हम देशवासी बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव मनाते हैं।नेताओं ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी आज भी से जनमानस के लिए प्रासंगिक है ।