-जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना हीं ज्यादा मजबूत होगा

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार )- लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर जाकर जरूर करें .वोट देना हर व्यक्ति का कर्तव्य, आप भी जरूर करें मतदान.लोकतंत्र का पर्व है, चलो चुनें सरकार.अपने मत की शक्ति का, आज करें इज़हार.लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है. लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है. इसलिए चुनाव में प्रत्येक मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें, जोकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है.

जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है.जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है. इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है. इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. वोट का इस्तेमाल बिना किसी भय व लालच से करना चाहिए. किसी के पीछे लगकर नहीं अपनी सूझ बूझ से अच्छे प्रत्याशी को वोट करनी चाहिए.घर से निकलें बाहर आएं,सब मिलकर मतदान करें.