राजद की सरकार ने बिहार में बढ़ाया भ्रष्टाचार व कायम किया था जंगल राज – पी एम

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजद पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा एवं बिहार को जंगल राज कायम करने वाला तथा लूट की पार्टी है . उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में जो देश एवं राज्यों के लिए कार्य किया सबने देखा . उन्होंने कहा कि संविधान को सुरक्षित रखकर बचाना, भ्रष्टाचार से भारत को मुक्त करना, बेरोजगारों को रोजगार देना पार्टी की मुख्य प्राथमिकता है .उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में 370 धारा,अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण कर श्री राम लला का भव्य प्रतिमा स्थापित करना भी शामिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों ने सनातन धर्मलंबियों को हमेशा ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहा है. जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सही समय पर सनातन का विरोध करने वाले विरोधियों को सनातन धर्मियों द्वारा जवाब देने की जरूरत है . जिसका समय भी आ चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के फार्मूले को लेकर काम किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इस चुनाव में अबकी बार 400 के पार वाला नारा को सिद्ध करके ही रहेगा. मुझे विश्वास है .उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुख्य धारा मे जोड़ने का प्रयास किया. जिसका सार्थक परिणाम भी मिला . उन्होंने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार में लालू यादव ने चारा घोटाला किया , बिहार को जंगल राज बनाया, लूट , एवं भ्रष्टाचार को बढ़ाया दिया . जिसका परिणाम है कि बिहार की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि बिहार व देश को उन्नति के पथ पर लाकर नया भारत, नया बिहार की सपना को साकार करने के उद्देश्य से आया हूं. उन्होंने कहा कि एनडीए के हाथों को मजबूत करें. अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र के महापर्व पर अवश्य करें. उन्होंने कहा कि देश की जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं . उन्होंने कहा कि मुझे लोग डराते भी हैं, धमकाते भी हैं. और गालियां भी देते हैं. मैं किसी चीज की परवाह नहीं करता. उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं. देश के लिए जीता हूं, देश के लिए मरता हूं. देश की जनता मेरा परिवार है. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया महागठबंधन की आपस में क्या हो रहा है. आप सबों ने देख रहे हैं.यदि देश और बिहार को उन्नति चाहते हैं तो एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाकर संसद तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना ना भूले. ऐसे तो भारत के प्रधानमंत्री गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जैसे ही पहुंचे उपस्थित लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया . उपस्थित लोगों ने भी अभिवादन स्वीकार करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबकी बार 400 के पार एवं एनडीए प्रत्याशी को विजय सुनिश्चित करने का भरोसा दिया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता, समर्थक, एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे .