आईसीडीएस के द्वारा चलाया गया बाल विवाह व मतदाता जागरुकता अभियान

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत अल्प वोटर बूथ संख्या 45 और 46 उच्च विद्यालय शिवपुर उत्तरी दक्षिणी में बाल विवाह व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिक्रमगंज शशि कुमारी एवं महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी के नेतृत्व में सेविका ज्योति सिंह, कुंती देवी एवं उर्मिला देवी के द्वारा संयुक्त रूप से वैसे वोटर जो कामकाज हेतु एवं नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति के अभिभावकों एवं वोटरों को आगामी 1 जून 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव में निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

वैसे सभी मतदाताओं से मतदान के दिन अपने गांव आने और अपने वोट का अपने स्वेच्छा से प्रयोग कर देश का जिम्मेवार नागरिक बनने और लोकतंत्र का महापर्व मनाने साथ ही साथ बाल विवाह से विमुख होने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह एक कानून अपराध है, बाल विवाह एक अभिशाप है के सम्बंध में जानकारी दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह एक्ट के तहत बाल विवाह करने एवं बाल विवाह में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई एवं जेल भी हो सकती है।