जिले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बिजली बिल सुधार करवाया

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले में इन दिनों बिजली विभाग के द्वारा 1,92,296 का बिल भेजने पर बिजली उपभोक्ता हुआ था मानसिक परेशानी।

1,69,478 रुपया बिजली बिल में हुआ सुधार, अब पारिवादी को 22,818 रुपए का बिल भुगतान करने का मिला आदेश।

शिवहर—- जिले के नागेश्वर कुमार पिता भगवान साह ग्राम शिवहर ,प्रखंड शिवहर ,जिला शिवहर द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवहर द्वारा पारित अंतिम आदेश के विरुद्ध प्रथम अपील दायर कर विद्युत विपत्र सुधार करने को लेकर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवहर के समक्ष परिवार वाद दायर कर बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल सुधारने को लेकर न्याय की गुहार लगाई थी।जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल शिवहर को नोटिस भेज कर प्रतिवेदन सहित उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया था।

परिवादी नागेश्वर कुमार वार्ड संख्या 4 निवासी ने बताया था कि विद्युत विपत्र के मद में मेरे पास 1,92,296 का बिल भेजा गया है। जो गलत है।इस बाबत लोक प्राधिकार के प्रतिनिधि राज किशोर कुमार पत्राचार लिपिक प्रतिवेदन सहित उपस्थित होकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर परिवादी के विद्युत विपत्र के मद में कुल बकाया राशि 1,92,296 रूपए 17 पैसे में से सुधार योग्य राशि 1,79,478 रुपया का सुधार कंपनी नियमानुसार कर दिया है।परिवादी का विद्युत विपत्र सुधार होने के पश्चात विद्युत पत्र के मद में कुल बकाया राशि 22,818 रुपया 17 पैसा शेष रह जाता है। उक्त प्रतिवेदन से पारिवारिक को अवगत कराया गया तथा परिवादी नागेश्वर कुमार द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का न्याय दिलाने के लिए आभार जाता है।