एनडीए कार्यालय में घटक दलों का बैठक जीतनराम मांझी के हाथ मजबूत का किया चर्चा

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के अग्रवाल धर्म सेवा सदन में एनडीए कार्यालय में घटक दलों के साथ बैठक आयोजित किया गया उक्त बैठक के दौरान बिहार में 40 सीटों पर जीत इंडिया को कैसे दिलाई जाए इस पर चर्चा भी की गई वहीं बैठक में गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी वह हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को मजबूती के साथ जीत दिलाई जाने को लेकर चर्चा भी किया गया।बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को हाथ मजबूत करने के लिए हमसब लोगों को जीतराम मांझी एक अच्छे सांसद जीत कर आएंगे और शेरघाटी के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे।

डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाना है।साथ ही बूथ लेबल पर वेहतर कार्य करना है।इसी उद्देश्य के साथ रणनीति भी तैयार की गई है, इस प्रकार से सरकार की योजना के बारे में लोगो को जानकारी भी देना है।उक्त बैठक के दौरान हिंदुस्तानी अभाव मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक सिंह प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण रवि रंजन सिंह,संतोष गुप्ता,सुशील गुप्ता,दीनानाथ पांडे पशुपतिनाथ पाठक,अजीत मिश्रा, अरुण चंद्रवंशी जदयू के प्रोफेसर अरविंद कुमार, दिलीप यादव समेत गया से आए जदयू के महानगर अध्यक्ष गया के राजू बरनवाल समेत कई लोगों उपस्थित थे।