पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- एनडीए के सामने कोई चुनौती नहीं

दिवाकर तिवारी ।

बिहार की सभी सीटो पर जीतेगी एनडीए, नीतीश के आने से एनडीए मजबूत.

सासाराम। अंतिम चरण में बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए एवं इंडि गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा एवं इंडि गठबंधन की ओर से सीपीआई-एमएल के राजाराम कुशवाहा आमने-सामने हैं तथा एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार का डेहरी से आगाज भी कर दिया। टिकट मिलने के बाद पहली बार डेहरी पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मन बना चुकी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार की सभी चालीस सीटो पर एनडीए जीतेगी। हमारे लिए यहां कोई चुनौती नहीं सिर्फ औपचारिकता रह गई है। जिसके लिए हम लोग जनता के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं।वहीं प्रशांत किशोर के बयान पर टिप्पणी करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से हम मजबूत हुए हैं, इसमें कहीं कोई नुकसान की बात नहीं है।
ज्ञात हो कि उपेन्द्र कुशवाहा अपने चुनावी प्रचार के दौरान डेहरी के बारह पत्थर पहुँचे।

जहाँ वे समाजसेवी विनोद पासवान के घर पर आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा का लोगों ने भव्य स्वागत किया तथा वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने राजद के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिए गए बयान पर कहा कि इस तरह के बयान देने का अधिकार किसी को नहीं है। सभी जाति के लोग एक बराबर हैं और सभी का सम्मान करना चाहिए। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल, प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी, समाजसेवी विनोद पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चौधरी, प्रदेश महासचिव शंभू राम, बबल कश्यप, बनारसी कुशवाहा, जयप्रकाश कश्यप, विशाल सिंह, जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, नगर प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष हरीश कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, सुनील दुबे, टुन्ना मेहता, डब्लू कुशवाहा, अंशुल सिंह, राजेश गुप्ता, बेचन पासवान, संतोष सोनी, प्रमोद पासवान आदि मौजूद रहे।