जिले के वकालत खाना के नजदीक मनोकामना पूर्ण महादेव श्री रामेश्वर नाथ मंदिर का 17वां वर्षगांठ मनाया जा रहा

गजेंद्र कुमार ।

शिवहर—- जिले के वकालत खाना के नजदीक अनुमंडल कार्यालय के समीप मनोकामना पूर्ण महादेव श्री रामेश्वर नाथ जी मंदिर की आज 17वां वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।मंदिर प्रबंधन समिति के रामचंद्र प्रसाद ,नागेंद्र प्रसाद चौधरी सहित विभिन्न सदस्यों के द्वारा 17वां वर्षगांठ मनाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।भगवान भोलेनाथ को गर्भ गृह में भव्य फूलों से आकर्षक गुंबज बनाया जा रहा है, जो देखते ही आनंदित करता है। इस अवसर पर एक भंडारा का भव्य आयोजन भी किया जा रहा है।

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है पूजा भी किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के रामचंद्र प्रसाद ने बताया है कि मंदिर स्थापना आज ही के दिन 14 मार्च 2028 से लेकर आज तक हर वर्षगांठ को यादगार मनाया गया है।गौरतलब हो कि उक्त मंदिर कोर्ट परिसर होने के नाते कोर्ट परिसर होने के नाते काफी भीड़ भक्तों की रहती है वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी , न्याययिक पदाधिकारी,कार्यालय कर्मी आसपास के मोहल्ले के लोग पूजन करने आते हैं।आज भी भव्य पूजन होगा।