नगर पंचायत वासियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से लोग हो रहे परेशान

संतोष कुमार,

रजौली- प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 15 ग्राम पंचायतों में राशनकार्ड धारियों एवं उनके सदस्यगणों का आयुष्मान कार्ड सुचारू रूप से बन रहा है।किंतु नगर पंचायत वासियों के योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है।इससे नगर पंचायतवासी काफी परेशान हैं।हद तो तब हो गई जब बिना जानकारी के कुछ वार्ड पार्षद के प्रतिनिधिओं एवं जनवितरण विक्रेताओं द्वारा मंगलवार को स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में यह मैसेज वायरल किया गया कि नगर पंचायत वासियों का आयुषमान कार्ड प्रखण्ड के आरटीपीएस काउंटर पर बन रहा है।व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लोगों ने मैसेज देखकर प्रखण्ड के आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचकर कतार लगाना शुरू कर दिए।किन्तु जब आयुष्मान कार्ड बनाने वाली वेबसाइट को खोला गया तो पूर्व की भांति ही सारा विवरण एवं आधार ओटीपी एवं मोबाइल ओटीपी के सबमिट होने के बाद वेबसाइट पर न तो कहीं टकुआटांड़ दिख रहा है और न ही कहीं नगर पंचायत रजौली दिख रहा है।

नगर पंचायत के पुरानी बस स्टैंड निवासी मुरारी प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा राशनकार्ड धारियों के लिए 2 मार्च से 12 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनवाने की तारीख तो निकाली गई है।किंतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए वे जब पीएचसी कार्यालय,प्रखण्ड के आरटीपीएस काउंटर एवं कॉमन सर्विस सेंटर आदि जगह गए तो भी उनका आयुष्मान कार्ड अबतक नहीं बन पाया है।कारण पूछे जाने पर सभी ऑपरेटर कहते हैं कि रूलर वाले ऑप्शन में टकुआटांड़ पंचायत का नाम नहीं है।वहीं जब अर्बन ऑप्शन को चुना जाता है,तो रजौली नगर पंचायत का नाम नहीं मिलता है।जबकि हिसुआ,नवादा एवं वारसलीगंज का नाम आता है।ऐसी स्थिति में कई कॉमन सेंटर संचालक एवं मोबाइल एप के माध्यम से नगर पंचायत वासी किसी दूसरे गांव के नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं,जो कि सम्भवतः गलत है।क्योंकि बाद में ऐसे लाभार्थियों को लाभ लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इस बात पर नगर पंचायत में लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कार्यालय से जिलाधिकारी नवादा को इस समस्या से अवगत कराया गया है।जल्द ही वेबसाइट में सुधार होने की संभावना है।