Modi ने नही मानी Nitish की बात,अब हो गया बखेरा

सुप्रिया सिंह।

पटना। और अंततः प्रधान मंत्री मोदी ने नीतिश की मांग को मानने से इंकार कर दिया । दरअसल में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी अप्रैल में सेवानिवृत हो रहे हैं जिनके एक्सटेंशन के लिए बिहार सरकार ने गृह विभाग को पत्र लिखा था जिसे गृह विभाग ने अस्वीकृत कर दिया है । कहा जा रहा है की इसे लेकर नीतिश और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बात भी हो चुकी थी लेकिन पीएमओ ने नीतिश की बात मानने से इंकार कर दिया है जिसके बाद से बीजेपी और नीतिश में एक बार फिर टकराहट शुरू होने की उम्मीद है ।