15 मार्च तक एक करोड़ देशवासियों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र में शामिल करेंगे प्रधानमंत्री -दानिश इकबाल

DHIRAJ.

गया।विकसित भारत संकल्प मोदी की गारंटी की सफलता अभियान पर प्रेस वार्ता करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल के द्वारा गया परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत विश्वमित्र भारत की कल्पना साकार हो रही हैं 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से529 जनकांक्षाए की गई पूरी 2019 के संकल्प पत्र में शामिल 234 में से 222 वादे पूरे किए गए राष्ट्रीय स्तर पर 26 फरवरी संकल्प पर सुझाव लॉन्च कर दिया हैं भाजपा वीडियो वैन लोगों के बीच में जायेंगी 15 मार्च तक एक करोड़ देशवासियों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र में शामिल करेंगे मोदी के किए गए कार्यों को लोकसभा क्षेत्र में वीडियो वैन के माध्यम से सरकार के उपलब्धियों को बतलाएगी आज़ादी के बाद अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दिशा में लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं 2024 में लोकसभा चुनाव के पहले देश एक विकास की लंबी छलांग लगाए इसके लिए जनता की सुझाव उपलब्ध कराई जाएगी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए एक विधान एक संविधान के तहत कार्य करते हुए अयोध्या विवाद सुलझाया गया कश्मीर से 370 हटाया गया देश लगातार विश्व गुरु बनने के रह पर चल पड़ा हैं.

2024 में 400 प्लस चुनाव जीतकर विकसित भारत बनेगा दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन सिर्फ गद्दी के लिए राजनीत अपने परिवार के लिए फायदा करने के लिए कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोपित हैं देश के मुसलमानो से अपील करते हैं की विपक्ष के बहकावे में नहीं आए राष्ट्रहित में देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी के किए गए कार्यों को देखते हुए प्रधानमंत्री के हाथ मज़बूत करें आज के प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह जिला मंत्री बिनोद सिंह,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष देवानंद पासवान उपस्थित हुए हैं