टिकारी किला अंदर स्थित द्वारपाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक सालगिरह के अवसर पर मंदिर में किया गया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- गया जिला के ऐतिहासिक टिकारी किला स्थित द्वारपाल स्थान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक सालगिरह के शुभ अवसर पर भक्तों, श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए भजन कीर्तन एवं हवन आरती मंगल के साथ कार्यक्रम किया. बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्तों श्रद्धालुओं ने कीर्तन मंडली के साथ भक्ति आधारित भजन,कीर्तन गायन की प्रस्तुति किया गया.अंत में वसंत उत्सव होली के देखते हुए होली का भी गायन कर होली मिलन होली का विभिन्न रस आधारित होली का गायन किया गया.सुमिरन के तौर पर गणेशजी, बाबा भोले नाथ, माता सरस्वती सहित बजरंगवली का सुमिरन गायन के साथ साथ अनेकों अनेक भक्ति संगीत का लोगो ने सामूहिक तौर पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी.इस बीच लोगो को अबीर गुलाल के साथ होली का गायन से वातावरण होलीमय और गुंजावन होते रहा.श्रोता मंत्रमुग्ध और झूमते रहे. इस बीच मंदिर का साज सजावट अदभुत देखने लायक रहा.

मौके पर मंदिर से जुड़े लोगो में दिलीप कुमार, विक्की कुमार, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, उमेश कुमार, राजेश ठाकुर, वरीय भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शशि प्रियदर्शी के साथ साथ विभिन्न ग्राम से आए लोगो में ग्राम आमाकुमा, बेनीपुर, खैरा, झिलमिल, इगुना,मखपा, से लोगो में राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, शिवबल्लभ मिश्र , रामनिवास ठाकुर, राजकुमार पासवान, किशोर रावत, सीताराम पासवान, गांधी जी, कृष्णकांत सिंह, भरत यादव, योगेंद्र वैध, नित्यानंद यादव, निरंजन पासवान, अर्जून पासवान, राधेश्याम पासवान, चंद्रदेव यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.अंत में सभी तमाम कीर्तन मंडली वाले को अंग वस्त्र देकर सामूहिक तौर पर सम्मानित मंदिर कमिटी के लोगो ने किया.