जन विश्वास यात्रा को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह

MANOJ KUMAR.

ग़या मे कल होने वाले राजद के जन विश्वास यात्रा को लेकर गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान मे जोरों से चल रही है तैयारी इस यात्रा को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह है हम आपको बता दे कि कल पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल जन विश्वाश यात्रा को लेकर गया के गांघी मैदान आ रहे है! और सभा को संबोधित करेगे! इस जन विश्वाश यात्रा मे काफी भीड़ उमड़ने की चांस है.

वही इस संदर्भ मे राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव ने कहा कि जन विश्वाश यात्रा को लेकर हमारी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है! और आज रात मे माननीय तेजस्वी यादव गया पहुचेगे और रात्री विश्राम गया मे करेगे उसको बाद कल गया के गांधी मैदान मे ज़न विश्वाश यात्रा मे राजद के कार्यकर्ताओं के साथ सामिल होगे और सभा को संबोधित करेगे उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा मे बिहार के हर जिला से ज्यादा गया काफी भीड़ उमड़ने की चांस है!