दीपक राय भट्ट के बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बनाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी

संतोष कुमार,

रजौली-प्रखण्ड क्षेत्र के अमावां गांव के दीपक राय भट्ट को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के क्षेत्रीय प्रभारी बनाये जाने पर भाजपाइ कार्यकर्ताओं में खुशी है।इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,बारत पंचायत के मुखिया नागेश कुमार,मुन्ना कुमार सिंह,अमावां पंचायत के पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवशंकर कुमार,गुड्डू राय भट्ट एवं पवन पाण्डेय समेत अन्य लोगों ने दीपक राय भट्ट को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।वहीं नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी ने बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं प्रदेश संयोजक अनामिका शंकर समेत भाजपा के सभी वरीय कार्यकर्ता को धन्यवाद कहा है।साथ ही बताया कि वे शुरू से ही भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं।साथ ही विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने बेहतर कार्य किये हैं।जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संयोजक ने उन्हें बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के रजौली सह नवादा का क्षेत्रीय प्रभार बनाया गया है।उन्हें मिली नई जिम्मेदारियों को बेहतरीन रूप से निभाने की बात कही है।साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत प्रधान मंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है।वहीं नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी ने आमलोगों से अपील किया कि वे बेटों की तरह बेटियों को अपने भविष्य को उज्ज्वल करने के संसाधन उपलब्ध कराएं।आज की बेटियां बेटों से कम नहीं है।इसलिए बेटियों के उत्थान की जिम्मेदारी हमसभी की है।साथ ही कहा कि भाजपा द्वारा नए पद के दायित्व मिलने के उपरांत प्रियजनों द्वारा लगातार दूरभाष के मध्यम से भी बधाईयां दी जा रही है।