निजी व सार्वजनिक दर्जनों स्थानों पर की गई विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा

संतोष कुमार .

नगर पंचायत मुख्यालय समेत प्रखण्ड के दर्जनों निजी व सार्वजनिक दर्जनों स्थानों पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई।बारिश में भी बाजार में लोगों द्वारा फूल-माला,फल आदि खरीदते नजर आए।प्रखण्ड परिसर स्थित पुस्तकालय,पुरानी बस स्टैंड,नीचे बाजार,बीच बाजार,संगत मोड़ व डाकबंगला चौराहा समेत साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल एवं आसपास के गांवों में पूजा समिति के लोगों द्वारा पूजा अर्चना किया गया।पुस्तकालय के छात्र संतोष कुमार,नवलेश कुमार,सपना कुमारी,अंजली कुमारी,मधु कुमारी आदि ने बताई कि पुस्तकालय को फूल-माला से सजाकर सरस्वती मां की तस्वीर की पूजा अर्चना किया गया।

वहीं साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किया गया।पूजा समितियों द्वारा डीजे नहीं बजाया गया।पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल मुस्तैद रही।