बारिश में भी श्रद्धालुओं ने श्रृंगी ऋषि पहाड़ स्थित मंदिर में पूजा

संतोष कुमार.

प्रखण्ड क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम से ही लगातार बारिश हो रही है।इसके बावजूद श्रद्धालुगण अपने-अपने मन्नत को लेकर फुलवरिया डैम के समीप श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर चढ़ाई कर पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए।वहीं इनमें कई श्रद्धालुगण ऐसे भी थे जिनका मन्नत पूरा हुआ था।इसी बीच झारखण्ड के कोडरमा जिले की मंजू देवी भी पूजा करने पहाड़ स्थित मंदिर पर पहुंची।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में पुत्र रत्न प्राप्ति की मन्नत लेकर पूजा करने पहुंची थी।जिसके बाद उनकी मन्नत पूरी हुई और वे अपने बच्चे और पति के साथ पूजा करने आई है।वहीं श्रद्धालु विकास यादव ने कहा कि पहाड़ चढ़ाई करने में लगभग दो घण्टे लग जाते हैं।

वहीं उतरने में काफी आसानी होती है।वहीं बारिश के कारण बहुत सारे लोग घूमने एवं नौकायन के उद्देश्य से भी मेला में नहीं जुट पाए,जिसके कारण दर्जनों ठेला एवं फुटपाथी दुकानदारों की दुकानदारी काफी प्रभावित रही।हरदिया निवासी मुन्ना सिंह ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण फुलवरिया डैम का सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है।यदि फुलवरिया डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर दिया जाए तो आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगी और लोग यहां आकर प्राकृतिक दृश्य का लुफ्त भी उठा सकेंगे।