एनएच के किनारे स्थित ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले चढ़े ग्रामीणों के हत्थे

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड का फायदा उठाकर खड़े ट्रकों एवं अन्य वाहनों से डीजल चोरी करने वाले लोगों को बीते रात्रि को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया।बीते माह से बढ़ती ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।इसी बीच कुछ डीजल चोरों ने वाहनों से डीजल चोरी कर बेचने लगे।ट्रक चालक अपने वाहनों को होटल के समीप लगाकर सो जाया करते थे।जिसका फायदा उठाकर डीजल चोर अपने साथियों की मदद से डीजल टैंक का ताला तोड़कर बड़े सफाई से डीजल को चुरा कर पास के ही एक दुकानदार के पास बेचा जाता था।हरदिया गांव के ग्रामीण छोटू साव,तुलसी साव,प्रदीप साव,संतोष साव,सुजीत साव आदि ने कहा कि बीते दिनों हमारे वाहनों से डीजल की चोरी हो रही थी।जिसको लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई थी।किन्तु किसी प्रकार के प्रमाण नहीं रहने के कारण पुलिस अग्रतर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।इसी दौरान बीती रात्रि पुरानी हरदिया के महेन्द्र यादव के पुत्र दिनेश यादव अपने सहयोगियों के साथ प्रत्येक दिन रात्रि को गांव के वाहनों के डीजल टैंक से डीजल की चोरी कर रहा था।जिसका वीडियो वाहन मालिक समेत ग्रामीणों द्वारा बनाया गया।फिर डीजल चोरी में जुटे कुछ लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया।डीजल चोर ने लगभग 520 लीटर चोरी का डीजल हरदिया मोड़ पर स्थित सुबोध माहुरी के यहां बेच दिया।जब ग्रामीणों द्वारा सुबोध माहुरी को बुलाकर पूछताछ किया गया तो उसने डीजल चोर से चोरी के डीजल खरीदने में सहमति जताई।जिसपर वाहन मालिक एवं ग्रामीण गुस्सा हो गए।इस पर अपना बचाव करते हुए अशोक माहुरी ने कहा कि हरदिया चौक पर मेरे अलावे देवी साव एवं दिलीप माहुरी भी डीजल खरीदकर बिक्री करता है।वहीं अशोक माहुरी ने यह भी कहा कि उसे नहीं पता था कि गांव के ही लोगों के वाहनों के चोरी का डीजल खरीद रहा है।वहीं मामला और अधिक तुल पकड़ता इससे पूर्व गांव के ही कुछ कथित पंचों ने अशोक माहुरी एवं डीजल चोर को हर्जाने के रूप में चोरी गए डीजल देने का प्रस्ताव रखा।अन्यथा पुलिस कार्रवाई करने की बात कही।इस पर डीजल चोर और चोरी के डीजल खरीदने वाले दोनों राजी हो गए।वहीं कथित पंचों द्वारा वाहन मालिकों को काफी समझाया गया।तब जाकर डीजल चोरी का मामला दब पाया।

दर्जनों मालवाहक वाहनों से हुई है डीजल चोरी

बीते माह दुलरपुरा गांव के समीप चालक के घर के समीप खड़े ट्रक संख्या बीआर06जीएफ4695 से सैकड़ों लीटर डीजल की चोरी की गई थी।वहीं एनएच-20 के चितरकोली जांच चौकी से लेकर अंधरबारी तक दर्जनों मालवाहक ट्रकों से डीजल टैंक का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी की जा चुकी थी।इनमें हरदिया के साई होटल के समीप खड़े ट्रक संख्या एनल01एल4699 एवं रामदासी के एक होटल के समीप खड़ी ट्रक संख्या डब्लूबी41जे4097 के डीजल टैंक को तोड़कर भारी मात्रा में डीजल की चोरी रात्रि के अंधेरे में किया गया था।जिसको लेकर ट्रक चालकों एवं लाइन होटल संचालकों को काफी परेशानी का सामना भी उठाना पड़ा था।वहीं पुलिस से इसकी शिकायत करने पर कोई राहत नहीं मिल रहा था।सूत्रों की मानें तो हरदिया में पकड़ाये चोरों ने ही आसपास के ट्रकों से डीजल की चोरी के घटना का अंजाम दिया था।वहीं हरदिया मोड़ पर स्थित सुबोध माहुरी,दिलीप माहुरी एवं देवी साव तीन लोगों द्वारा ट्रक चालकों द्वारा डीजल खरीद बिक्री किया जाता है।इसके साथ वे चोरी का भी डीजल खरीद-बिक्री से जरा नहीं हिचकते हैं।वहीं विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि यदि पुलिस एवं प्रशासन इनके दुकानों और घरों के अलावे गोदाम में छापेमारी करे तो सैकड़ों लीटर डीजल बरामद हो सकता है।