औरंगाबाद के वरिष्ठ कार्यालय परिचारी सत्यदेव यादव की सेवानिवृत होने पर विधिपूर्वक सम्मानित करने को लेकर तैयारियां जोरों पर- अमित कुमार सिन्हा .

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद समाहरणालय के वरिष्ठ कार्यालय परिचारी सत्यदेव यादव की सेवानिवृत होने पर विधि पूर्वक सम्मानित करने को लेकर समाहरणालय परिवार के कर्मियों ने अहम बैठक किया. इस संदर्भ में कार्यालय के कर्मी अमित कुमार सिन्हा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि औरंगाबाद समाहरणालय के कर्मियों ने एक अहम बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि समाहरणालय के किसी भी कर्मी को सेवानिवृत्ति के दौरान विधि पूर्वक सम्मानित करते हुए सम्मान किया जाए. जिससे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि आए दिन प्राय देखा जा रहा है कि सरकारी कार्यालय में जो परंपराएं थी .वह लुप्त होते जा रहा है. जो सरकारी कार्यालय के लिए अच्छा संकेत नहीं. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए सभी कर्मियों को सशक्त होने की जरूरत है