जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी कांतेश शास्त्री ने 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान समाहरणालय के तमाम पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, स्काउट गाइड के पदाधिकारी, के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे. स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर लिए हुए दिखे. जिसमें लिखा था.

14 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.वोट जैसा कुछ नहीं ,वोट जरूर डालेंगे . ऐसे तो स्कूली बच्चों ने संपूर्ण शहर में जागरूकता रैली के माध्यम से प्रचार- प्रसार किया.