22 जनवरी को कार्यक्रम में जाने एवं घरों में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाने की किया अपील

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)-अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला शाखा, राष्ट्रीय महिला परिषद की महामंत्री ममता गिरी व वीणा गिरी ने कलेक्ट्रेट में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी सहित केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मियों को अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र भेंटकर अयोध्या चलने की अपील किया . वही अक्षत वितरण कर आग्रह किया की अगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना कर दीपावली उत्सव मनायें. परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी ने अक्षत, निमंत्रण प्राप्त काफी प्रसन्न हुई . उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम सदियों से इस देश के उद्धार का मंत्र है, श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना है. यह भगवान श्री राम का देन है की अयोध्या में अलौकिक श्री राम लला मंदिर का निर्माण हुआ है.

मगर सनातनी कल भी भगवान श्री राम की भरोसे थे .और आज भी भगवान श्री राम के भरोसे हैं. भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को पूरे घर आंगन में दीपक जलाकर भगवान श्री राम की स्तुति गाएंगे.राष्ट्रीय महिला परिषद की महामंत्री ममता गिरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम से करोड़ों हिंदुओं का आस्था जुड़ा है.ऐसे में कोर्ट के निर्णय के बाद एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, तो लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी अपने घरों में दीपावली उत्सव का आयोजन अवश्य करें.