डालमियानगर नियोजनालय में आगामी 25 जनवरी को जाॅब कैंप का होगा आयोजन

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में आगामी 25 जनवरी को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जॉब कैम्प में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर के पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। जिसमें शामिल होकर योग्य लाभुक इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर पद हेतु बिहार के लिए कुल 25 पद निर्धारित हैं। जिसके लिए कम से कम 12वीं पास की अर्हता रखने वाले आवेदक योग्य समझ जाएंगे।

जाॅब कैम्प में शामिल होने वाले सभी आवेदकों के लिए निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोटो, शैक्षिणक योग्यता तथा बैंक पासबुक होना अनिवार्य है तथा आवेदक की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं जाॅब कैम्प से चयनित आवेदकों को प्रति माह 9260 रु० वेतन मिलेगा तथा फ्यूल अलाउंस के साथ-साथ बेहतर कार्य को देखते हुए इंसेंटिव भी दिए जाएंगे। बता दें कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर द्वारा आयोजित रोजगार कार्यशाला पूरी तरह निशुल्क है। जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवक शामिल होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।