सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने लिया शपथ, 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। सड़क सुरक्षा के महत्व पर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा 15 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई गई। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘मैं घोषणा करता हूं कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा, बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूंगा। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा’।

वहीं सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा के इस मासिक कार्यक्रम के दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कला जत्था एवं नाट्य कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। जबकि वाहन परिचालन एवं ओवरलोडिंग को लेकर विशेष जाँच अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को भी समझाया जाएगा। ताकि अभियान के उद्देश्यों को सार्थक बनाया जा सके। बता दें कि सड़क सुरक्षा सरकार के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। प्रत्येक दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमें लोग घायल हो जाते हैं और काफी संख्या में लोगों की मौतें भी हो जाती है। जिसका मुख्य कारण लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना है। सड़क पर वाहन चलाते समय किसी तरह की भी लापरवाही खतरनाक होती हैं। जिसको देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसे एक राष्ट्रव्यापी अभियान रुप में चलाया जाता है। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना एवं इससे होने वाले जान-माल की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। शपथ ग्रहण के दौरान अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, एमभीआई संजय कुमार सहित परिवहन विभाग के सभी कर्मी मौजूद रहे।