इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया शिक्षा संवाद कार्यक्रम

चंद्रमोहन चौधरी .

इंटर कॉलेज बिक्रमगंज में गुरुवार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ अमित प्रताप सिंह, बीईओ सुधीर कांत, सीओ आलोक चंद्र रंजन प्राचार्य अनिल सिंह ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बीईओ ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसका लाभ उठाकर गरीब छात्र भी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

प्राचार्य ने विद्यालय की भौतिक स्थिति की जानकारी देते हुए विद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में बीपीएम कनिष्क कुमार, एमडीएम प्रभारी जितेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक डॉ कन्हैया सिंह, धर्मराज सिंह, रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।