मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, दर्जनभर लोग घायल

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष से लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर पूरे गांव में काफी तनाव का माहौल रहा।

जिसे पुलिस ने समझा बूझाकर शांत करा दिया है। घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोष ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है तथा पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि अब तक किसी के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।