डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता

अर्जुन केशरी।

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत कुशा निवासी शंभू केशरी के 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार संध्या 3:30 बजे से लापता।मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि दिनांक 16/01/2024 को लगभग 3:30 संध्या में डोभी चतरा मोड़ किताब लाने को कहकर घर से निकला, पर वापस नहीं ।

काफी रात गुजर जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने काफी छानबीन की परन्तु नहीं मिला।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।जिसकी छानबीन जारी।संपर्क नंबर no. 7870763125/7739616873/7542065602.