राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शेरघाटी में निकाला गया भव्य कलश यात्रा

चंदन मिश्रा ।

हज़ारो के संख्या माथे पर कलश लेकर में शामिल हुई महिलाएं।

शेरघाटी।शहर के तीन शिवाला मंदिर प्रांगण से निकाला गया भव्य कलश यात्रा मालूम हो कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलाल का निर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है. इससे पूर्व श्री राम मंदिर से पूजित अक्षत एवं कलश शहर मुख्य मार्ग से होकर विभिन्न वार्डों में पहुंचा. जहां लोगों के बीच अक्षत वितरण किया गया. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओ ने कहा कि अयोध्या में बनकर तैयार भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर वासी काफी उत्साहित हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमल किशोर सिंह ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत तीन शिवाला से हुई. जो मुख्य मार्ग होते हुए श्री राम मंदिर गोला बाजार पहुंचा जहां से श्री राम लाल के आरती के बाद शोभायात्रा पुनः आगे की ओर नगर परिषद, हटिया मोहल्ला, सोनार टोली, उर्दू बाजार दुर्गा स्थान, काली मंदिर, रमना, शेखपुरा होते हुए पुनः तीन शिवालय पहुंचकर समाप्त हो गया. इस दौरान अक्षत कलश के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पूरा शहर जय श्री राम के नारों एवं केसरिया कलर के झंडा से भगवा मय हो गया.

भगवान श्री राम की झांकी से सुशोभित रथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. श्रद्धालुओ ने भक्ति गीतों झूमते नाचते शोभा यात्रा में भ्रमण किया. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर स्थानीय रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, गूगुन सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह, मिर्त्युञ्जय सिंह, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.