भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की कि मांग

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- भीषण ठण्ड के चलते पूरे गया जिला ठंड के चपेट में है .गया शहर के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा ठंड से बचने के लिए जलावन की व्यवस्था नहीं की गई है .जलावन की व्यवस्था होने से रोजमर्रा के जिंदगी जीने वाले मजदूर, रेन बसेरा में रहने वाले लोग, अस्पताल में रोगियों के साथ रहने वाले लोग ,रेलवे स्टेशन का बस स्टैंड मैं रिक्शा चालक टेंपो ड्राइवर सहित जलावन जलने से काफी राहत महसूस करेंगे .

बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, गयाजिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल पाठक, ने जिला प्रशासन से मांग किया कि गया शहर के चौक चौराहा अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज ,सिकड़िया मोड़ ,बायपास, मंगलागौरी, विष्णुपद ,चाँदचौरा, अम्बेडकर मार्केट, किरानीघाट,रेलवे स्टेशन जननी अस्पताल, शहर के सभी रैन बसेरा,जयप्रकाश नारायण अस्पताल, रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,सहित प्रमुख चौक चौराहा पर जलावन की व्यवस्था की जाए आम जनता ठंड से राहत ले सके.