इंडिया गठबंधन द्वारा शहीद द्वार के समीप एक दिवसीय धरना

मनीष कुमार गुप्ता ।

लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन।

लखीसराय। लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लखीसराय में भी इंडिया गठबंधन द्वारा शहीद द्वार के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें कॉग्रेस, जेडीयू,आरजेडी वाम दल सहित गठबंधन के नेताओं एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

इस दौरान कॉग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की बर्बाद बताया है। वहीं जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल एवं आरजेडी जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने सांसदों को निलंबन को तानाशाही फैसला बताया है। इन लोगों ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। देश की मूल समस्या महंगाई और बेरोज़गारी से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की कारवाई की जा रही है। जिससे विपक्ष की आवाज को दबाया जा सके।