कर्तव्यहीनता को लेकर रोहतास एसपी की बड़ी कार्रवाई, तीन एसआई

दिवाकर तिवारी ।

एक एएसआई और एक सर्किल इंस्पेक्टर निलंबित

रोहतास। जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थापित तीन एसआई, एक एएसआई और एक सर्किल इंस्पेक्टर को रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कर्तव्य हीनता एवं कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। एक साथ पांच पुलिस अधिकारियों के निलंबन से जहां रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं लापरवाही के खिलाफ एसपी की इस बड़ी कार्रवाई की आमलोग प्रशंसा भी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के निलंबन के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नटवार थाना के सेमरा ओपी प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव को अनुसंधान में बरती गई कोताही और संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है।

वहीं शिवसागर सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर पाल को जमीनी मामले में एक पक्ष को धमका कर जबरन चेनारी थाना में एकरारनामा बनाने के मामले में पुलिस लाइन क्लोज किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कारवाई के लिए भी शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा को अनुशंसा की जा रही है। जबकि इसी मामले में पद और थाना परिसर के दुरुपयोग के लिए चेनारी थानाध्यक्ष एसआई पंकज कुमार को भी निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस किया गया है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि अवैध खनन में संदिग्ध भूमिका को देखते हुए डेहरी एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नौहट्टा थानाध्यक्ष एसआई जितेंद्र और एक एएसआई को निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है।