रेलवे संपति की खरीद बिक्री करने वाले दो लोगों को आरपीएफ ने दबोचा, आगे की कार्रवाई जारी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिक्रमगंज नोखा रेलवे सेक्शन में गुरुवार को गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने गेट संख्या 48/इ के समीप रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले एक व्यक्ति एवं उसके खरीददार कबाड़ी व्यवसाई को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उप निरीक्षक नीतीश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता एवं आरक्षी जयवीर सिंह विक्रमगंज नोखा सेक्शन में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गेट संख्या 48/E के पास एक व्यक्ति को सफेद बोरी में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा। उक्त व्यक्ति को पकड़कर जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें से रेलवे लाइन में प्रयुक्त होने वाले सामान पाए गए।

गिरफ्तार 20 वर्षीय समीर वारसी बिक्रमगंज के गुलजारबाग मोहल्ले का निवासी है। जिसने पूछताछ के क्रम में बताया कि रेलवे संपत्ति को चुरा कर वह कबाड़ दुकान में बेचने जा रहा था तथा एक दिन पूर्व भी उसने रेलवे संपत्ति को कबाड़ी दुकान में बेचा है। वहीं गिरफ्तार समीर वारसी के निशानदेही पर आरपीएफ की गठित एक विशेष टीम ने स्थानीय थाने के सहयोग से बिलाल कुरेशी की कबाड़ी दुकान पर जब छापेमारी की तो वहां से जुगल प्लेट व 02 सेट जुगल प्लेट में लगने वाले क्लैंप नट बोल्ट बरामद किए गए। जिसके बाद आरपीएफ ने कबाडी व्यवसाई मोहम्मद बिलाल कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को बरामद रेलवे संपत्ति के साथ आरपीएफ के सासाराम पोस्ट लाया गया है। जहां कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक डीएस राणावत, एएसआई जितेन्द्र कुमार चौधरी सहित बिक्रमगंज थाने की पुलिस शामिल रही।