राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का 34 वा जन्मदिन केक काट कर मनाया

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने केक काट कर 34वां जन्मदिन मनाया. इसको लेकर राजद के समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके राजनीतिक तरक्की के लिए प्रार्थना किया एवं ईश्वर से दीर्घायु होने की कामना किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, कृष्णानंद कुमार, टुनटुन अग्रवाल, कामदेव यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने केक काटा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार के भावी मुख्यमंत्री बताया.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आवाज दी, तो तेजस्वी ने बेरोजगारों को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि बड़े उत्साह से आज उनका 34वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.