समायोजन की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन से बहालकर्मी करेंगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन- आलोक रंजन पांडेय

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- बेल्ट्रोन के माध्यम से जिला इकाई औरंगाबाद के विभिन्न विभागों अंचल प्रखंडों में कार्यरत प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर,आईटी बॉय , राज्यस्तरीय डाटा एंट्री/ कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के आवाहन पर आगामी 5 नवंबर 2023 से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत करेंगे. उक्त जानकारीजिला इकाई औरंगाबाद के अध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि राज्य स्तरीय संघ के द्वारा निर्देशित आंदोलन में औरंगाबाद जिले में कार्यरत तमाम कंप्यूटर कर्मी हिस्सा लेंगे.

चरणबद्ध कार्यक्रम 5 नवंबर 2023 रविवार को एकदिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, दानी बीघा बस स्टैंड में तथा 6 नवंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर कोई ठोस पहल एवं कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 28 नवंबर 2023 तथा 29 नवंबर 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा.