32 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार,लग्जरी कार व टेलर ट्रक हुई जब्त

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 32 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों एवं एक लग्जरी कार व टेलर को जब्त किया है।साथ ही शराब के नशे में सफर करने वाले 24 लोगों को पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार मद्य निषेध के तहत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार के अगुवाई में वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।इसी बीच झारखंड की ओर से बीआर31एपी1281 नंबर की ब्रेजा कार को जांच के लिए रोका गया।बारीकी से जांच करने पर वाहन में तहखाने बना हुआ दिखाई दिया।तहखाने की जांच करने पर ब्लेंडर प्राइड नमक शराब के 750 एमएल की 24 बोतल एवं 375 एमएल के 6 बोतल बरामद हुआ।तत्पश्चात शराब ले जा रहे कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों में झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले अंतर्गत देवरी थाना अंतर्गत पुरनी गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सुजीत कुमार एवं बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी शिवनारायण हलवाई के पुत्र अमर कुमार है।इसके अलावा टाटा ट्रेलर जेएच09एएफ0975 नंबर की ट्रक से दो बोतल 750 एमएल की इंपीरियल ब्लू नामक विदेशी शराब बरामद किया गया।जिसके कारण वाहन चालक नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत केयापुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ हीं टेलर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।गिरफ्तार तीनों युवकों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। इधर शनिवार शाम से रविवार सुबह तक शराब के नशे में सफर करने वाले कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत दंडाधिकारी के समक्ष नवादा में पेश कराया गया।जहां से जुर्माना वसूली करने के बाद सभी पियक्कड़ों को मुक्त कर दिया गया।