छात्र जदयू के आंदोलन के बाद b.ed 21-23 छात्रों का रिजल्ट हुआ जारी

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के मगध विश्वविद्यालय छात्र विरोधी गतिविधियों में पहचान बना लिया है। छात्र और छात्र संगठनों के मांग को दरकिनार किया जा रहा है। विगत छात्र जदयू के आंदोलन और मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन अनसुना कर रहा है। यह सरकार के प्रति दुर्भावना का परिचायक है। छात्रों की जनसमस्याओं को दरकिनार कर एक व्यक्ति को विभिन्न पदों पर बैठाया जा रहा है। जिस पदाधिकारी का रुख छात्रों के प्रति गलत है। वो छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते है। इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि B.ed 21-23 के छात्रों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रहा है उनको फाइनल ईयर का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया जिससे छात्रों का कई प्रतियोगी परीक्षा में वंचित रहे b.ed के छात्र के साथ स्नातक, 18-21 मार्कशीट अभिलंब उपलब्ध करवाया जाए साथ ही बताया कि, यहां के पद अधिकारी छात्राओं के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल करते है। बिहार और मगध के छात्रों की आवाज को हम जदयू के लोग ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ निरन्तर लड़ाई लड़ रहे है लेकिन कुलपति महोदय उस व्यक्ति को पदमुक्त नही कर रहे है। कही न कही छात्र विरोधी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। उक्त बातें छात्र जदयू के विशवविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा उर्फ यश वर्मा ने प्रतिवाद मार्च और डेरा डालो कार्यक्रम में कहा।देर शाम बीएड के छात्रों का रिजल्ट की प्रकाशन परीक्षा नियंत्रक द्वारा घोषणा किया गया।जिससे छात्रों ने खुशी जताई।

छात्र जदयू के इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में बीएड के छात्र अपने रिजल्ट प्रकाशन को लेकर सम्मिलित हुए। वही जदयू नेताओं ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय की दशा दिशा में सुधार न होने से हम सभी छात्रों का जीवन बर्बाद हो रहा है। जो बर्दाश्त करने योग्य नही है। इस मौके पर उपस्थित रहे।काजल कुमारी,शारिक रजा, प्रिया, अंजली शर्मा, सुजीत, दीपक, रवि विवेक, विकास, आसिफ, रंजीत, विपिन ,पंकज, राकेश , अभिषेक, कुंदन, सौरभ ,अमित, आदित्य दांगी एवं सैकड़ो लोग रहे उपस्थित,