मातृ शक्ति ने सिर पगड़ी पहनकर और हाथों में तलवार लेकर निकाली शौर्य यात्रा

धीरज ।

जय श्री राम के नारे से गूंजा शहर.

गया।शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर हनुमान मंदिर गोलपत्थर के महंत राजीव रंजन दास जी के निर्देशन में आजाद पार्क से पहली बार मातृशक्तियों के द्वारा शस्त्रों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर साफा बांधे, पारंपरिक वस्त्र पहने और भगवा ध्वजा लहराते हुए हाथों में तलवार लेकर शौर्य का प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा में भारतीय संस्कृति की एक झलक दिखाई दी। फूलों से सजें खुले वाहन पर माता दुर्गा,चंडी और सरस्वती की जीवंत झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।

बैंड बाजे के साथ निकली शौर्य यात्रा गोल पत्थर मंदिर से निकलकर लहेरिया टोला, टावर चौक,किरण सिनेमा,काली मंदिर से कोतवाली चौक होकर जीबी रोड होते हुए वापस हनुमान मंदिर में विसर्जित हुई। शोभा यात्रा में भक्ति धुन के साथ जय श्री राम, जय माता दी, जय मां दुर्गा,जय भवानी, जय माता रानी के नारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था। कई जगहों पर फूल बरसा कर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में नीरज त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शोभा यात्रा में विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने हिंदू एकता का परिचय देकर भारतीय संस्कृति की मिसाल पेश की। शोभा यात्रा में हिंदू युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष विनय जी, छोटू बारिक, शशांक भारद्वाज, पवन मिश्रा, करण कुमार, धर्म जागरण मंच से संजय वर्णवाल, पंकज लोहानी , सुषमा गुप्ता, रेखा लाल, अनिता पाठक ममता बरनवाल, शिवम पाठक, ऋषि दुबे, राजेश कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, रोहम सिंह, आयुष गुप्ता, शिक्कु सिंह, मुन्ना सिंह एवं बड़ी संख्या में हिंदू सनातनी लोग उपस्थित थे।

You may have missed