जिले में”बाल विवाह मुक्त भारत अभियान ” के लिए जिला से जागरूकता रथ रवाना किया गया

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर— जिले में संगठन बिहार ग्राम विकास परिषद एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता रथ को शिवहर जिला मुख्यालय से जिला पदाधिकारी-पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा , अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी-आफाक अहमद ,अवधेश कुमार, आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सीमा रहमान, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन-मृदुला सिंह,महिला हेल्पलाइन -रानी कुमारी ,संस्था सचिव-रामचंद्र राय,सत्यनारायण महतो, अनिल कुमार अन्य अधिकारीगन द्वरा बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है ।

जिला पदाधिकारी ने बताया है कि शिवहर जिला के पांचों प्रखंड के चिन्हित गाँव मे समुदाय के लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु यह जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया गया है16अक्टूबर दिन-सोमवार को प्रभात फेरी, समुदाय बैठक, शपथ ग्रहण एवमं सांध्य-कैंडिल-दिया मार्च, मोबाइल टॉर्च आदि के माध्यम से मार्च करने हेतु जागरूक किया जाएगा।इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान जिला मुख्यालय में किया गया है।जिसमे अधिकतर पदाधिकारी, कमर्चारियों, एवम संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किया गया है।संस्था द्बारा पाँचो प्रखंड के चिन्हित गाँवो मे 16अक्टूबर को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के सफलता हेतु मध्य और उच्च विद्यालय में एवं जीविका सदस्यों को बैनर एवम कैंडल उपलब्ध कराया गया है।