पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बनेगी सरकार, होगी बीजेपी की विदाई : डॉ० संजय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार )- पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय यादव ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश और मिजोरम से भाजपा की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ में राजस्थान में कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी.तेलंगाना समेत सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल्स में भी कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाई जा रही है.डॉ० संजय ने कहा कि सभी राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.राज्यों की जनता वर्तमान केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारों से तंग आ चुकी है. एक और जहाँ महंगाई और भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है, वहीं बीजेपी की नफरत की राजनीति देश मे तनाव भड़का रही है.

बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण करके वोट बटोरना चाहती है, पर बीजेपी के जुमलों के जाल में जनता अब नही फंसने वाली है. राहुल गांधी की मोहब्बत भरी राजनीति जनता को खूब भा रही है.जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.जनता कांग्रेस के पक्ष में अपना जनादेश घोषित करने के लिए आतुर है. उक्त बातें सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है 2023 के चुनाव में कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बनाएगी.