भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुआ के पूर्व विधायक राजीव नंदन दागी का हुआ निधन.

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरूआ के पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी का निधन हो गया . निधन की खबर मिलते ही आग की तरह फैल गया . जिससे भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. बताते चलें कि राजीव नंदन दांगी की मृत्यु पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई .पटना से उनका पार्थिव शरीर गया आवास पर एंबुलेंस के द्वारा लाया गया. उनके पार्थिव शरीर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा सहित विभिन्न दलों के नेताओं, समाजसेवी शुभचिंतक उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गया विष्णुपद मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया वहां भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले के साथ- साथ अंतिम संस्कार में गया जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह,भाजपा औरंगाबाद सांसद श्री सुशील कुमार सिंह,नगर विधायक प्रेम कुमार,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, अजय पासवान,अभय कुशवाहा,पूर्व विधान पार्षद श्री अनुज कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी,प्रदेश नेता शंभू केशरी पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,अनिल स्वामी,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, युगेश कुमार,अनुज कुमार,रंजन कुमार सिंह संतोष सिंह राजेश चौधरी,अशोक सिंह,काका,दीपक पाण्डेय,संतोष ठाकुर सहित भारी संख्या में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।.राजीव नंदन दांगी के मृत्यु पर जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने कहा कि इनके निधन से मुझे गहरा आघात लगा है, हमलोग एक साथ भाजपा में लंबा कार्य किए हैं .उनके मृत्यु से व्यक्तिगत क्षति है. शोक व्यक्त करने वाले में सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि नेक इंसान थे .भाजपा के सिपाही के रूप में पहचान बनाकर गुरुआ विधानसभा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और शानदार जीत हासिल कर पार्टी का झंडा बुलंद किया. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इनके आत्मा को शांति प्रदान करे ,शोक व्यक्त करने वाले में पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि राजीव नंदन दांगी ऊर्जावान साथी के रूप में जाने जाते थे .जनता के मुद्दा को विधान सभा में लगातार आवाज बुलंद करते थे. ऐसे साथी को खो जाने का गम है. भगवान विष्णु अपने चरणों में स्थान दे .एवं परिवार को दुख सहने का शक्ति प्रदान करे. शोक व्यक्त करने वाले में पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि अल्प आयु में में संघ एवं भाजपा में बहुत लोकप्रिय थे साथ साथ शांत स्वभाव के साथ साथ मिलनसार व्यक्ति थे मुझे काफी लगाव था उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही पारस हॉस्पिटल में जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी,शोक व्यक्त करने वाले में पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि भाजपा परिवार के द्वारा 2015 में गुरुआ विधान सभा से टिकट मिलने पर उत्साहित होकर गुरुआ के गांव गांव जाकर प्रचार किया जिसका नतीजा गुरूआ विधान सभा से निर्वाचित हुए राजीव जी विधायक के रूप में नहीं देखते थे जनता के सेवक के रूप में जाने जाते थे वैसे सेवक को खो जाने का अफसोस है आज उन्हें मैं नमन करता हूं. शोक व्यक्त करने वाले में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अशोक भारती ,डॉक्टर चंद्र किरण, रामप्रवेश सिंह मनीष मिश्रा,अभिषेक अग्रवाल सहित पूरा भाजपा परिवार में शोक व्यक्त किया.