गया जिलान्तर्गत पिछले वित्तीय वर्ष में 11162355 मानव दिवस सृजित किया गया

मनोज कुमार ।

गया, एन. सरवण कुमार, भा.प्र.से. द्वारा समाहरणालय, गया में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा- प्रधानामंत्री आवास योजना-ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जीविका तथा जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा जिला पदाधिकारी, गया उप विकास आयुक्त, गया, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया; जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, प्रखण्ड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

मनरेगा योजनान्तर्गत जिले में पूर्ण कराये गये कार्य यथा:- अमृत सरोवर, आहर, पईन, खेत पोखरी का निर्माण, वृक्षारोपण के कार्यो की समीक्षा करते हुए सचिव महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की। गया जिलान्तर्गत सामग्री एवं मजदूरी का अनुपात पिछले वित्तीय वर्ष में अनुशासनात्मक ढंग से अनुपालन किया गया। गया जिलान्तर्गत किये गये 209 विद्यालयों के चाहरदीवारी की योजना को भी सचिव महोदय द्वारा काफी सराहा गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में मनरेगा योजनान्तर्गत बन रहे खेल मैदान जैसी अद्वितीय पहल पर खुशी जाहिर की गई ।

गया जिलान्तर्गत पिछले वित्तीय वर्ष में 11162355 मानव दिवस सृजित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 6281174 मानव दिवस सृजित किया गया है। सचिव महोदय द्वारा निदेशित किया गया है कि 15 अक्टूबर, 2023 के बाद जब कच्चे कार्य करना अनुमान्य हो जायेगा तो इस वित्तीय वर्ष भी पिछले वित्तीय वर्ष की भांति कीर्तिमान मानव दिवस सृजित किया जाए। चूंकि गया जिला सुखाड़ प्रभावित है, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस.एम. की दूरदर्शी सोच के तहत गया जिला में जल संरक्षण हेतु 4800 सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। गया जिला में लक्ष्य का 118 प्रतिशत वृक्षारोपण किये जाने पर सचिव महोदय ने संतोष व्यक्त किया।

लोहिया स्वच्छ विहार अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत 147 पंचायतों में सुखा एवं गीला कचरा के निपटान हेतु घर-घर कचरा संग्रहण करना एवं सुखा एवं गीला गचरा को अलग-अलग करते हुए उसे उचित मूल्य पर बेचना एवं पंचायतों से उपयोगिता शुल्क संग्रह किया जाना शुरू हो गया है। शेष बचे 173 पंचायतों में भी इस योजना हेतु कार्य प्रगति पर है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत स्वच्छता शूल्क में तेजी लाने का निदेश सचिव महोदय द्वारा दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में गया जिला को कुल 206078 इकाई लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 206075 लाभार्थियों को स्वीकृति देते हुए 186385 आवास पूर्ण किया गया है, जो कुल लक्ष्य का 90.44 प्रतिशत है। बिहार राज्य अन्तर्गत सर्वाधिक आवास पूर्ण करने के लिए सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा जिला पदाधिकारी, गया एवं उप विकास आयुक्त, गया को बधाई दी गई।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में गया जिला को कुल 2530 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 2530 लाभार्थियों को स्वीकृति देते हुए 2318 आवास पूर्ण किया गया है, जो कुल लक्ष्य का 91.62 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में गया जिला को कुल 330 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 330 लाभार्थियों को स्वीकृति दे दी गई है एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में गया जिला को कुल 350 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 350 लाभार्थियों को स्वीकृति दे दी गई है।

अत्यधिक लक्ष्य के अनुपात में गया जिला में बहुत कम संख्या में ग्रामीण आवास सहायक रहने के बावजूद भी आवास योजना की नियमित गति पर सचिव महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की योजनाओं में प्रगति व धरातल पर हो रहे कार्यो को लेकर सचिव महोदय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस.एम. व उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन को प्रसंशनीय कार्य हेतु सराहा गया।