झकझोर झूमर का होगा आयोजन ,शामिल होंगे पूर्व मंत्री संतोष मांझी

मनोज कुमार ।

राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद कि एक अहम बैठक वजीरगंज प्रखंड के कुर्किहार पंचायत के नौडीहा गांव में हुई जिसमें गांव के सभी ग्रामीण व युवकों द्वारा सर्वसमती से झकझोर झूमर के आयोजन का प्रस्ताव ग्रामीणों के द्वारा रखा गया है जो आगामी 23 सितंबर 2023 को किया जाएगा।
राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद के पदाधिकारी के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि झूमर हमारी सांस्कृतिक पहचान है, धरोहर है यह विरासत में मिली हुई हमारी परंपरा है । मांदर की थाप पर ग्रामीण हर्षित होते हैं। साथ ही हम पार्टी के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए पार्टी के प्रवक्ता शंकर मांझी , राष्ट्रीय सचिव ई.नंदलाल मांझी जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिन मांझी और जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मांझी सहित सोनू मांझी,पार्वती देवी ,तेतरी देवी ,सिद्धेशसर मांझी ,चनेश्वर मांझी ,राजाराम मांझी , सागो देवी , धरो देवी, श्रद्धा देवी , रूपू मांझी ,रामू मांझी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।