ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी कोर कमेटी सदस्यों ने कोच प्रखंड के खजूरी ग्राम का किया दौरा

विश्वनाथ आनंद,

टेकारी (गया बिहार )- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में एक कोर कमेटी के सदस्यो ने कोंच प्रखंड के ग्राम खजुरी और कोंच का दौरा किया। मालूम हो की ग्राम खजुरी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक मनीषा नंद पाठक की निधन 15अगस्त 2023को आकस्मिक हो गई थी। जानकारी उपरांत कोर कमेटी के सदस्यो ने शोकाकुल परिजनों से घर पर मिलकर मृत आत्मा की शांति हेतु 02मिनट का मौन धारण किया और इस विपत्ति विरह काल में परिजनों को साहस धैर्य की कामना किया। मंच सदैव साथ है का भरोसा दिया गया। इधर ग्राम कोंच निवासी स्व रजनी कांत मिश्र के ब्रह्म भोज सह श्रद्धांजली सभा में लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन तैलीय चित्र पर अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। कोर कमिटी के सदस्यो में गया से श्री प्रमोद मिश्र, जहानाबाद से श्री सुनील मिश्र,अनुमंडलीय सचिव श्री शिवबल्लभ मिश्र, मंचीय सदस्य श्री उपेन्द्र पाठक, श्री मनोज पाठक, श्री गणेश मिश्र,श्री आलोक रंजन पाठक, श्री अमोक रंजन पाठक, श्री अमिय रंजन पाठक, श्री क्षणदाकांत मिश्र, श्री अरुण पाठक, श्री विष्णुकांत पाठक, श्री अजय पांडेय, श्री नवीन पांडेय, श्री रौशन मिश्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।