साम्राज्यवाद विरोधी ऐतिहासिक दिवश के अवसर पर किसान संगठनों ने जुलूस निकाला

मनोज कुमार ।

गया/संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत आज 9 अगस्त को साम्राज्यवाद विरोधी ऐतिहासिक दिवश के अवसर पर आज गया में किसान संगठनों ने जुलूस निकाला और जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। झमाझम बारिश के बीच जुलूस गांधी मैदान ,काशीनाथ मोड़, कचहरी रोड,जीबी रोड,केपी रोड,चौक रमना रोड होते समाहरणालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया।इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 11सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री बालेश्वर प्रसाद यादव, रामवृक्ष प्रसाद,अजय कुमार वर्मा, रीता बर्णवाल, नंदलाल सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के नेता भी शामिल थे।
किसान नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान सरकार से हुई वार्ता के पश्चात आज तक एमएसपी कानून लागू नही किया गया और आज तक सीमिति का भी गठन नही किया गया। सरकार की लापरवाही के कारण किसान कर्ज में डूबे हैं और आत्महत्या के लिए मजबूर हैं। इसलिए सरकार सभी किसानों का कर्ज माफी, बिजली संशोधन विधेयक वापस लेने सभी ग्रामीण परिवारों को 300यूनिट मुफ्त बिजली और बकाया बिजली बिल के कारण कनेक्शन काटने पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, ऐतिहासिक किसान आंदोलन के समय किसान नेताओं पर किया गया मुकदमा वापस लेने,शहीद किसान परिवारों को मुआवजा और सिंघू बोर्डर पर शहीदों के स्मारक के लिए जमीन आवंटन करने,गया जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर राहत का प्रबंध करने समेत के एक की खेती के हिस्से को सिंचित करने वाली लम्बित सिंचाई परियोजनाओं पर अविलंब काम शूरु करने, उत्तर कोयल नहर में गया जिला के सीमा में जमें गाद की सफाई और टिकारी-कोंच सोन कैनाल में पानी की आपूर्ति करने समेत अनेक मांग उठाया। किसान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त और मित्र पूंजीपतियों को मदद पहुंचाने वाली नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है और रोजगार छीना जा रहा है। मजदूरों को जीवनयापन और सम्मानजनक मजदूरी नही मिल रही है। जिससे मजदूर किसान से लेकर आम जनता परेशान है।ऐसी स्थिति में आने वाले चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को करारा चोट देगी।सभा को प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के अलावा उपेन्द्र यादव, जीतेन्द्र यादव,रामविजय यादव,सिकंदर पासवान, श्यामसुंदर यादव, रामलखन प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, उत्तम कुमार, राकेश विधार्थी, अजीत यादव, रामवृक्ष प्रसाद,पीएन सिंह, कपिल देव प्रसाद,माले नेता, रामचन्द्र प्रसाद,रवि कुमार, बीरेन्द्र सान्याल, सिद्धनाथ सिंह, रामानंद सिंह,नवल किशोर यादव, आंनद कुमार, उत्तर कोयल किसान संघर्ष मोर्चा के रामेश्वर प्रसाद यादव, नंदलाल सिंह,धनेश यादव,ई•रामलखन यादव, ब्रजेश कुमार, किशोरी मोहन, रामप्रवेश सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया।